इंकजेट प्रिंटर एक प्रकार का प्रिंटर है जो कागज पर छपाई के लिए स्याही की छोटी-छोटी बूंदों का उपयोग करता है। ये प्रिंटर आमतौर पर होम और ऑफिस पर्यावरण में उपयोग किए जाते हैं क्योंकि ये उच्च गुणवत्ता के प्रिंट देने में सक्षम होते हैं और उनकी कीमत भी अपेक्षाकृत कम होती है।
Printers का इस्तमाल तो आप सभी ने किया ही होगा लेकिन क्या आप जानते हैं की ये इंकजेट प्रिंटर क्या है? ये कैसे काम करता है. यदि नहीं तब आज का ये article Inkjet Printer क्या होता है आपके लिए बहुत information होने वाला है. इस article को बीच में skip न करें क्यूंकि इसमें आपको बहुत ही नयी चीज़ों के विषय में जाने को मिल सकता है जिन्हें शायद आप न जानते हो.
बीस से तिस वर्षों के पहले, बहुत से लोगों ने ये सोचा था की Computers के आ जाने से Paper का इस्तमाल बिलकुल ही बंद हो जायेगा. यहाँ तक की Xerox company, जिन्होंने की photocopiers को सबसे पहले सन 1960 में हम लोगों के इस्तमाल के लिए लाया था, वो लोग भी इस बात को लेकर बहुत ही ज्यादा परेशान थे क्यूंकि उनका business मुख्य रूप से Paper के इर्दगिर्द ही था.
Inkjet printers उन printer की category को कहा जाता है जिसमें की printing किया जाता है inkjet technology की मदद से. इस technology में ionized ink को spray किया जाता है paper के ऊपर जैसे की magnetic plate direct करते हैं, जिन्हें printer के माध्यम से fed किया जाता है.
चूँकि इंजेक्ट प्रिंटर बहुत ही affordable होते हैं दुसरे type के printers की तुलना में, इसलिए उन्हें commonly इस्तमाल किया जाता है घरों और business printers के हिसाब से. इंजेक्ट प्रिंटर को simply inkjets भी कहा जाता है.
Inkjet printing क्या है?
Inkjet printers को आप एक बहुत ही बढ़िया evolution मान सकते हैं dot-matrix printers की. यहाँ metal needles के जगह में, सेकड़ों की मात्रा में tiny guns होते हैं जो की fire करते हैं dots of ink को paper के ऊपर.
जो characters ये print करते हैं वो dots से ही बना हुआ होता है, जैसे की एक dot-matrix printer में होता है, लेकिन ये dots इतने छोटे होते हैं की ये हमें दिखाई नहीं पड़ते हैं. अलग अलग प्रकार की inkjet printer fire करते हैं ink को अलग तरीकों में.
जहाँ Canon printers में, ink को fire किया जाता है उन्हें heat कर जिससे की ये explode करता है paper के पास bubbles की आकार में. इसलिए Canon इन printers को sell करता है brand name “Bubble Jet” की मदद से.
वहीँ Epson printers थोड़ी अलग ही तरीके से काम करता है. इसमें एक effect का इस्तमाल होता है जिसे की piezoelectricity कहा जाता है. Tiny electric currents जो की controlled होते हैं electronic circuits के द्वारा printer के भीतर, वो miniature crystals को jiggle back और forth होने में सहायक होते हैं, जिससे वो ink की firing कर पाते हैं.
आसान शब्दों में आप inkjet printers को सोच सकते हैं एक firing squad nozzles की जो की एक समय में millions of dots की ink को paper में spray कर सकते हैं प्रत्येक second में!

Piezoelectric Ink Jets
वहीँ एक piezoelectric inkjet की mechanism थोड़ी अलग होती है :
- इसमें एक ink tank supply करता है ink dispenser को एक narrow tube के माध्यम से capillary action के द्वारा.
- Ink की एक droplet tank से wait कर रही होती है tube के very end में.
- जब ये printer circuit एक ink droplet को fire करना चाहते हैं, तब ये energizes करती है दोनों electrical contacts को जो की attached होते हैं piezoelectric crystal के साथ.
- इससे energized piezoelectric crystal outward flexes होती है.
- ये एक membrane के against squash होती है, साथ में ये push भी करती है उसे right side के तरफ.
- फिर membrane push करती है एक hole के against में ink dispenser में, जिससे वहां उसकी pressure बढ़ जाती है.
- ये pressure ही उस waiting ink droplet को force करती है tube से paper के तरफ.
Inkjet Printer के Main Parts
अगर आपने कभी कोई इंकजेट प्रिंटर को open किये होंगे, तब आपको clearly अन्दर के सभी चीज़ें दिखाई पड़ती है, चलिए उन्ही के विषय में जानते हैं :
- Plastic gears जो की एक electric stepper motor के द्वारा driven होते हैं वो turn करते हैं rollers को जिससे की paper आगे advance करती है printer के माध्यम से.
- एक flexible ribbon cable carry करती है printing instructions को एक electronic circuit में एक printer के अन्दर से moving cartridge तक.
- Inkjet printers में ऐसे circuits होते हैं जो की translate करते हैं instructions को एक computer से, और उसे बदल देते हैं precise movements में एक printhead के. असल में electronic bits और bobs दिखाई नहीं पड़ते हैं. वो एक single, large circuit board होता है printer में जिसमें सभी components को mount किया जाता है, जैसे की control switches, LED display lights, और बहुत से connections उन printer mechanism को power supply को भी.
- Plastic और rubber rollers pinch करते हैं paper को tightly जिससे की ये printer के माध्यम से move करें पूरी absolute precision से.
- एक sturdy metal rail printer head को guide करता है जैसे ये back और forth move कर सकें.
- Spiked wheels जो की printer के front में होते हैं help करते हैं paper को securely grip करने के लिए और साथ में precisely move करने के लिए.
- ये print cartridge print करती है left से right, और इसके साथ वो print information को reverse भी कर सकती है, जिससे वो print करती है backwards right से left. इसे ही bidirectional printing कहते हैं और ये allow करते हैं pages को faster print करने के लिए.
Inkjet Plotter क्या है
Inkjet plotters बहुत ही common type के plotter होते हैं – ये बहुत ही generally available होते हैं और इनकी कीमतें भी बहुत ही कम होती है, और इसमें feature होती है की जिससे ये Picture की color print की जा सकती है बिना की quality के loss की. Technical inkjet plotters में typically एक tri-tonal ink system की feature होती है color printing करने के लिए.
ये inkjet plotter image create करते हैं small droplets की ink को spray कर एक paper में. एक बहुत ही popular choice होती है advertising agencies और graphic designers के लिए, क्यूंकि inkjet plotters का ज्यादा इस्तमाल large outputs print करने के लिए इस्तमाल किया जाता है, जैसे की banners और billboards में.
ये available होते हैं thermal और piezoelectric models में. जहाँ Thermal inkjet plotters में heat का इस्तमाल किया जाता है ink के droplets को apply करने के लिए, वहीँ piezoelectric plotters charged crystals का इस्तमाल करते हैं ink को apply करने के लिए. Inkjet plotters typically ज्यादा बेहतर quality graphics produce करते हैं दुसरे plotter types की तुलना में.