डिजिटल मार्केटिंग का तात्पर्य इंटरनेट और डिजिटल तकनीकों का प्रयोग करके उत्पादों या सेवाओं के प्रचार से है। यह एक ऐसी विधि है जो व्यवसायों को अपने लक्षित दर्शकों तक ऑनलाइन माध्यमों के ज़रिए पहुँचने की सुविधा प्रदान करती है। डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत कई प्रकार की तकनीकें और टूल आते हैं, जिनमें निम्न शामिल होते हैं.
डिजिटल मार्केटिंग के प्रमुख लाभों में लागत-प्रभावशीलता, व्यापक पहुँच, आंकड़े ट्रैक करने की क्षमता, ग्राहकों के साथ बेहतर संवाद, और रीयल-टाइम परफॉर्मेंस ट्रैकिंग शामिल है। यह पारंपरिक मार्केटिंग की तुलना में तेज गति से बदलते बाजार की आवश्यकताओं के अनुकूल रहता है और व्यवसायों को उनकी रणनीतियों को लगातार अपडेट करने में मदद करता है।
Digital Marketing दो शब्दों का समाहार है Digital और Marketing। यहाँ पर Digital का संपर्क Internet से है और Marketing का सम्बन्ध विज्ञापन से है। मेरे कहने का तात्पर्य यह है की ये एक ऐसा जरिया है जिसमें की Companies अपने Products की Marketing electronic media के द्वारा करती है, जो की traditional तरीके से काफी अलग है।
डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) में सैलरी अलग-अलग काम के हिसाब से मिलती है। काम के हिसाब से आप एक महीने में ₹16,000 से ले कर ₹85,000 तक कमा सकते है। निचे टेबल में आपको एक अनुमानित सैलरी की जानकारी दिया गया है।
क्यूँ Digital Marketing इतना जरुरी है?
अब बात आता है की आखिर ये Digital Marketing इतना जरुरी क्यूँ है। तो में आपको ये बता देना चाहता हूँ की आजकल की ये Digital Media इतनी ज्यादा open है की आज सभी के पास information के बहुत से source हैं। वो किसी भी समय और किसी भी जगह में कोई भी जानकरी प्राप्त कर सकते हैं।
अब वो दिन नहीं रह गए जब वो Text Messages पर निर्भर रहते थे और वो वही चीज़ देख पाते थे जिनके बारे में उन्हें marketers जानकारी देता था। जैसे की ये Digital media दिनबदिन बढ़ते ही जा रहा है और इसमें और ज्यादा entertainment, news, shopping और Social Interaction हो रहे हैं। आजकल Consumers केवल Company की बातें ही नहीं सुन रहे हैं बल्कि वो खुद भी अच्छे और बुरे की पहचान कर रहे हैं और दूसरों से भी information collect कर रहे हैं।

डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार:
Search Engine Optimization (SEO):
यह एक ऐसा process है जिसकी मदद से Website को optimize किया जाता है जिससे की ये अच्छा और बेहतर rank हो जिससे अच्छी Organic Traffic website पर खुदबखुद आये। इसके साथ ये Search Result में भी सबसे पहले show करे।
Social Media Marketing
इस marketing में अपने brand को और अपने contents को Social Media Channel में Promote किया जाता है जिससे की brand awareness, drive traffic, और leads बढे खुद के business की।
Email Marketing
Companies email marketing के इस्तमाल से अपने audience के साथ बातचीत करने के लिए उपयोग में लाते हैं। Email का इस्तमाल content, discounts और events को promote करने के लिए किया जाता है।
Video Marketing
सोशल मीडिया का ऐसा माध्यम है जिसमे उत्पादक अपने उत्पादों को लोगों के समक्ष प्रत्यक्ष रुप से पहुंचाना है। लोग इस पर अपनी प्रतिक्रया भी व्यक्त कर सकते हैं। ये वो माध्यम है जहां बहुत से लोगो की भीड़ रह्ती है या यूं कह लिजिये की बड़ी सन्ख्या में users/viewers यूट्यूब पर रह्ते हैं। ये अपने उत्पाद को लोगों के समक्ष वीडियो बना कर दिखाने का सुलभ व लोकप्रिय माध्यम है।
Affiliate Marketing
यह एक performance-based advertising होती है जिसमें की आपको commission मिलता है अगर आपने किसी दुसरे की Products और services को अपने website में promote कर रहे हैं तब।
Pay-Per-Click (PPC)
ये एक ऐसा method है अपने website के तरफ traffic को drive किया जाता है जिसमें की आपको अपने publisher को पैसे देने होते हैं अगर आपके ads में click हों तब। एक बहुत ही popular PPC है Google AdWords।
Content Marketing
Content Assets की creation और promotion जिससे की सही तरीके से brand awareness, traffic growth, lead generation किया जा सकता है।
Inbound Marketing
Inbound marketing का मतलब ही एक ‘full-funnel’ approach होता है जिसमें की Online Content के इस्तमाल से उन्हें attract करने के लिए, convert करने के लिए, closing करने के लिए और आखिरकर अपने Customers को Delight करने के लिए किया जाता है।
Marketing Automation
Marketing automation उसे कहा जाता है जिसमें की software या कोई दुसरे tools का इस्तमाल होता है Marketing Promotion के लिए। जिससे की कुछ repetitive tasks जैसे की emails, social media, और दुसरे website actions को automate कर दिया जाता है।
Content Performance और Lead Generation
यहाँ आप ये सोच सकते हैं अगर आपने कोई product broucher बनाया है और उसे लोगों के letter boxes में भेजा है। तो यहाँ आपको वही दिक्कत और एक बार आएगी की आपको ये पता ही नहीं चलेगा की कितने लोगों ने आपके इस product broucher को खोल के देखा है और कितनों ने नहीं।
यहाँ यदि एक website में आपका एक Broucher होता तब आप ये आसानी से देख सकते हैं की कितने लोगों ने आपके Broucher को खोला और पढ़ा। यहाँ आप इस सभी चीज़ों के बारे में अच्छी तरीके से जान सकते हैं।
Attribution Modeling
ये एक बहुत ही शानदार और effective तरीका है जिसमें की आपको सही tools और technology का इस्तमाल करना पड़ता है जिससे आप अपने customers के सभी actions को trace कर सकते हैं।
इसे हम attribut modelling इसलिए कहते हैं क्यूंकि ये हमें allow करता है ये जानने लिए की मेह्जुदा trend क्या है, किस तरीके से लोग कोई product को research कर रहे हैं। इससे आप ये जान सकते हैं की कोन सी area में आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है और क्यूँ। इससे आपकी sales भी काफी हद तक बढ़ जाएँगी।